Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

funny hindi jokes sms status quotes whatsapp fb hike


एक लड़का अमेरिका से
अपनी अम्मी को फोन करता है.....
खान : अम्मी मुझे एड्स हो गया है....
अम्मी : तू वापस मत आना बेटा.....
खान : क्यू अम्मी...?
अम्मी : अगर तू वापस
आया तो तेरी बीबी को एड्स होगा, तेरी बीबी से तेरे
भाई को होगा, भाई से नौकरानी को, नौकरानी से तेरे
अब्बा को, अब्बा से तेरी मौसी को, मौसी से
मौसा को, मौसा से मुझे, मुझसे हमारे ड्राइवर को,
ड्राइवर से तेरी बहना को, और अगर
तेरी बहना को हो गया तो सारे गाँव को हो जाएगा !
तुझे अल्लाह का वास्ता, सारे गाँव को बचा ले बेटा..
मत आना..

----------

एक बाप ने जेल में बंद अपने बेटे को पत्र लिखा... " बेटा मुझे खेतो में आलू बोने है लेकिन में बुड्डा हो गया हूँ इसलिए खेतो में खुदाई नहीं करपा रहा हूँ..काश की तू यहाँ होता तो हम मिलकर आलू बो देते...अब मुझे अकेले ही पूरा खेत खोदना पड़ेगा.." बेटे ने वापस पत्र लिखा -बापू तू पागल हो गया है क्या? तू खेत मतखोदना वहा मेने हथियार छुपा रखे हैं...
अगर तूने खेत खोद दिए तो में बर्बाद हो जाऊंगा...
लैटर भेजते ही दुसरे दिन कई पुलिस वाले उस किसान के खेत पर गए
और हथियार ढूंढ़ने के लिए पूरा खेत खोद डाला..
लेकिन वहा उन्हें एकभी हथियार नहीं मिला..
बेटे ने वापस पत्र लिखा - बापू अब तू खेत मेंआलू बो देना..मैं जेल से तेरी इतनी ही मदद करसकता हूँ..

------------

एक औरत घर पर अकेली थी, तभी दरवाजे पर दस्तक हुई। जब उसने दरवाजा खोला तो एक अनजान आदमी खड़ा था और उस औरत को देखते ही बोला, "अरे आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं।"

औरत ने घबरा कर दरवाजा बंद कर दिया। अगले तीन-चार दिन तक ऐसा ही चलता रहता है, वो आदमी आता, दरवाज़ा खटखटाता और जब औरत दरवाज़ा खोलती तो वह यही बोलता कि आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं और औरत घबरा कर दरवाज़ा बंद कर देती।

एक दिन जब उस औरत का पति घर आया तो उसने अपने पति को सारी बात बताई।

पति बोला, "तुम चिंता मत करो, कल जब वो आदमी आएगा तो मैं घर पर ही रहुंगा और दरवाजे के पीछे खड़ा रहूँगा। तुम उससे पूछना कि हाँ मैं सुन्दर हूँ, तुम्हे क्या? फिर मैं उसको मज़ा चखाता हूँ।

अगले दिन जैसे ही वो आदमी आया तो पति ने जैसे तय किया था वह दरवाजे के पीछे छिप गया। औरत ने दरवाज़ा खोला तो आदमी बोला, "अरे आप तो बेहद खूबसूरत हैं।"

औरत: हाँ मैं खूबसूरत हूँ, लेकिन तुम्हें इससे क्या?

आदमी बड़ी विनम्रता के साथ हाथ जोड़ कर बोला, "बहन जी, यही विश्वास और एहसास आप अपने पति के अंदर भी जगा दीजिये न, ताकि वो मेरी बीवी का पीछा करना छोड़ दे।"

------------------

एक आदमी की बहन मरी और फ़िर भाई मरा लेकिन वो बिलकुल भी नहीं रोया।

जब उसकी बीवी मरी तो वो फ़ूट-फ़ूट कर रोने लगा। लोगों को इस बात से बङी हैरत हुई।

अजीब आदमी है, माँ, बाप, भाई, बहन किसी के मरने पर एक आँसू तक नहीं निकला। अब जब बीवी मरी है तो कैसे बिलख-बिलख कर रो रहा है।

तब उस आदमी ने कहा, "मुझे गलत मत समझो भाईयो, जब बाप मरा तो बाप की उम्र वाले लोगों ने मुझे यह कहा कि चिंता न करो, हम तुम्हारे बाप के समान हैं।

माँ के मरने पर भी उस उम्र की औरतों ने ऐसा ही कहा। भाई के मरने पर और बहन के मरने पर भी ऐसा ही सबने बोला पर अब बीवी के मरने पर किसी एक भी औरत ने यह नहीं कहा 'चिंता न करो, मैं तुम्हारी बीवी के समान हूँ'।

------------------

प्रश्न: शोले के गब्बर का चरित्र चित्रण कीजिये?

10वीं कक्षा के छात्र द्वारा दिया गया उत्तर:

1. सादा जीवन, उच्च विचार:

गब्बर के जीने का ढंग बड़ा सरल था। पुराने और मैले कपड़े, बढ़ी हुई दाढ़ी, महीनों से जंग खाते दांत और पहाड़ों पर खानाबदोश जीवन। जैसे मध्यकालीन भारत का फकीर हो। जीवन में अपने लक्ष्य की ओर इतना समर्पित कि ऐश-ओ-आराम और विलासता के लिए एक पल की भी फुर्सत नहीं और विचारों में उत्कृष्टता के क्या कहने। 'जो डर गया, सो मर गया' जैसे संवादों से उसने जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला था।

2. दयालु प्रवृत्ति:

ठाकुर ने उसे अपने हाथों से पकड़ा था। इसलिए उसने ठाकुर के सिर्फ हाथों को सज़ा दी अगर वो चाहता तो गर्दन भी काट सकता था पर उसके ममतापूर्ण और करुणामय ह्रदय ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।

3. नृत्य-संगीत का शौकीन:

'महबूबा ओ महबूबा' गीत के समय उसके कलाकार ह्रदय का परिचय मिलता है। अन्य डाकुओं की तरह उसका ह्रदय शुष्क नहीं था। वह जीवन में नृत्य-संगीत एवं कला के महत्त्व को समझता था। बसन्ती को पकड़ने के बाद उसके मन का नृत्यप्रेमी फिर से जाग उठा था। उसने बसन्ती के अन्दर छुपी नर्तकी को एक पल में पहचान लिया था।गौरतलब है कि कला के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त करने का वह कोई अवसर नहीं छोड़ता था।

4. अनुशासनप्रिय:

जब कालिया और उसके दोस्त अपने प्रोजेक्ट से नाकाम होकर लौटे तो उसने कतई ढीलाई नहीं बरती। अनुशासन के प्रति अपने अगाध समर्पण को दर्शाते हुए उसने उन्हें तुरंत सज़ा दी।

5. हास्य-रस का प्रेमी:

उसमें गज़ब का सेन्स ऑफ ह्यूमर था। कालिया और उसके दो दोस्तों को मारने से पहले उसने उन तीनों को खूब हंसाया था ताकि वो हंसते-हंसते दुनिया को अलविदा कह सकें। वह आधुनिक युग का 'लाफिंग बुद्धा' था।

6. नारी के प्रति सम्मान:

बसन्ती जैसी सुन्दर नारी का अपहरण करने के बाद उसने उससे एक नृत्य का निवेदन किया।

----------------

गिणत क लास म मैडम ने बच से पूछा,

"एक पेड़ पर 10 कबूतर बैठे ह, और तुम उनम से एक को गोली मार दो, पेड़ पर िकतने कबूतर बचगे...?" पपू ने हाथ उठाकर जवाब िदया,

"मैडम, एक गोली लगने से मर जाएगा, और बाक धमाका सुनकर उड़ जाएंगे, इसलए पेड़ पर एक भी कबूतर नह बचेगा..." मैडम ने कहा, "बेटे पपू, चूंिक यह गिणत क लास है, इसलए तुहारा जवाब गलत है... इस सवाल का जवाब नौ (9) ही होगा, लेिकन तुहारा सोचने का तरीका मुझे पसंद आया..." पपू को बेइज़ती महसूस हई...वह िफर बोला,

"मैडम, या हम आपसे एक सवाल पूछ सकते ह...?

"मैडम ने कहा, "ज़र..." पपू ने सवाल िकया,

"एक पाक म एक बेच पर बैठी हई तीन मिहलाएं सॉटी (कोन वाली आइसम) खा रही ह... एक कोन को जीभ से चाट रही है, दूसरी उसको दांत से कुतर रही है, और तीसरी उसको मुंह म लेकर चूस रही है... अब आप बताइए, उन तीन मिहलाओं म से शादीशुदा कौन है...?" सवाल सुनकर मैडम झप गई, शम से लाल हो गई, लेिकन सारी लास के सामने बेवकूफ सािबत होने से बचने के लए काफ देर सोचने के बाद बोल,

"जो कोन को मुंह म लेकर चूस रही है, वही शादीशुदा है..." पपू मुकुराया, और तपाक से बोला,

"नह मैडम, शादीशुदा वह है, जसक मांग म संदूर है, लेिकन आपका सोचने का तरीका मुझे पसंद आया..."

---------

Can u read fast in English ? Try this honestly and test your English speaking skills. Are you ready ? So let's start. Read the lines below as fast as you can without making a mistake.

My

A My

They My

They They My

A My They na My

hahahaha.....

Chhutta nahi hain maaf karo.... ..!!!


----------

Sr. Manager to Jr. Manager : Tumhe aaj late evening tak kam karna padega!

Jr Manager : kya hai saahab raat ko mere dhande ka time hota hai.

Sr Manager : kya matlab ?

Jr. Manager : Sir raat ko Auto chalata hu... itni salary me ghar kahan chalta hai

Sr. Manager : Bas kar pagle rulayega kya. !!
kabhi raat ko biwi bachon ko le ke aana meri pav-bhaji ki dukan pe!

---------


4 बहनें थी..
एक का नाम था टूटेली,
दूसरी का नाम था  फटेली,
तीसरी का नाम था सड़ेली,
चौथी का नाम था मरेली..
एक दिन उनके घर पर गेस्ट आए..
मम्मी ने, पूछा ,: आप उपर
कुर्सी पर बैठेंगे या नीचे चटाई पर..?
गेस्ट: कुर्सी पर
मम्मी: टूटेली!! कुर्सी लेकर आओ.
गेस्ट: नहीं नहीं ठीक है.. हम चटाई पर
ही बैठ जाएँगे..
मम्मी: फटेली!! चटाई लेकर आओ.
गेस्ट: रहने दीजिए हम ज़मीन पर ही
बैठ जाएँगे.
(गेस्ट ज़मीन पर बैठ गये..)
लड़की: आप चाय पीएँगे या दूध?
गेस्ट: चाय
मम्मी: सड़ेली!! चाय लेकर आओ.
गेस्ट: नहीं, नहीं, हम दूध ही पी लेंगे.
मम्मी: मरेली!! गाय का दूध लेके आओ.
(गेस्ट कन्फ्यूज़ हो गया.) और घर के
बाहर भागा..!!!

---------

ऐसी कौन
सी चीज़ हे जो गाय के पास चार
होती हे और girls के  पास दो होती हे

जवाब click here

ফেসবুকে কমেন্ট দিন

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks